ऐतिहासिक होगा लोकसभा अध्यक्ष बिरला का बूंदी में स्वागत
ऊर्जा राज्य मंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने की तैयारियों की समीक्षा
प्रबुद्धजनों एवं व्यापारियों के साथ ली बैठक
बूंदी। ऊर्जा राज्य मंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने सोमवार को बूंदी के निजी रिसोर्ट में प्रबुद्धजनों एवं व्यापारियों के साथ बैठक ली।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बूंदी जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में बूंदी जिले में ऐतिहासिक विकास होगा। विकास में कोई नहीं रखी जाएगी और हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
राज्यमंत्री ने इस दौरान आगामी 6 जुलाई को प्रस्तावित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रथम बार बूंदी आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रमों के लिए की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष 6 जुलाई को सुबह 10 बजे हवाई मार्ग से हिंडोली पहुंचेंगे। यहां हिंडोली में उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम होगा और इसके बाद बूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष दोपहर 12 बजे बूंदी शहर में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बाईपास तिराहा, देवली रोड, सूर्यमल मिश्रण चौराहा, सब्जी मंडी रोड, इंदिरा मार्केट ,कोटा रोड, अहिंसा सर्किल ,बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, सर्किट हाउस, देवपुरा में स्वागत का कार्यक्रम तय किया गया है।
बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष रखें। सभी प्रबुद्धजनों ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। जगह-जगह तोरण द्वार, मंच और पुष्प वर्षा के माध्यम से बिरला का भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक को पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी ने भी संबोधित किया।
बैठक के दौरान पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व सभापति महावीर मोदी, नूपुर मालव , सत्य प्रकाश मोजी नुवाल, अशोक जैन, मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन, पार्षद नवीन सिंह ,महावीर जैन दिलीप सिंह सहित महेश्वरी पंचायत संस्थान अध्यक्ष, जैन समाज, मीणा समाज, सैनी समाज, राठौर समाज, चावल संघ, आढतिया संघ, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन , बिलोची समाज, सिंधी समाज, सर्व ब्राह्मण महासभा, राठौर समाज, बैरवा समाज, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, संयुक्त व्यापार महासंघ, पेट्रोलियम संघ, रोटरी क्लब, भारतीय मजदूर संघ, नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष नीरज गोयल के नेतृत्व में चावल व्यापारियों ने जिला प्रभारी मंत्री का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ने किया।