विश्व चिकित्सक दिवस पर पंचकर्म विशिष्टता केन्द्र का किया निरीक्षण
बून्दी। विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर सोमवार को बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता केन्द्र में संचालित 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली ने निरीक्षण कर उपचाराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किए तथा प्रभारी पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह को रोगी सुविधाएं बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए।

प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस शिविर में 8 दिनों में अब तक देश के 4 राज्यों के 13 जिलों के 767 रोगी उपचारित हो चुके हैं। इस शिविर में मुख्य रूप से ओस्टियोआर्थराइटिस,सिएटिका, वेरिकोज वैन,न्यूरोमस्कुलर डिजिज, एवीएन, पैरालाइसिस, फ्रोजन शोल्डर,आमवात, कमरदर्द, माइग्रेन, तनाव, अनिद्रा - बच्चों के जन्मजात विकृतिजन्य विकार आदि जटिल कष्टसाध्य रोगियों का एकांग-सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, पीपीएस, बस्तिकर्म, नस्य, रक्तमोक्षण शीराबेध, शिरोधारा माइंड मसाज, जानुधारा, कटिग्रीवाजानूबस्ति, लेप आदि शास्त्रीय उपक्रमों के साथ साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से उपचार किया जा रहा है।