साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक June 2024 के दौरान कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। साल की पहली छमाही कंपनी के लिए कैसी रही है। बीते महीने सबसे ज्‍यादा किन वाहनों की मांग रही है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने June 2024 के दौरान कितने वाहनों की बिक्री की है। पहली छमाही में कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा है। बीते महीने के दौरान किस वाहन का बिक्री में कितना योगदान रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान किआ की ओर से 21300 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल June महीने में किआ ने 19391 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। वहीं साल के पहले छह महीने के दौरान भी कंपनी ने 126137 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर छह फीसदी की बढ़त हासिल हुई है।

किस वाहन का कैसा प्रदर्शन

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्‍यादा मांग Sonet की है। किआ की सबसे सस्‍ती एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली सोनेट की कुल बिक्री में 43 फीसदी हिस्‍सेदारी है। इसके बाद 32 फीसदी हिस्‍सेदारी सेल्‍टॉस और 25 फीसदी हिस्‍सेदारी कैरेंस की है। इसके साथ ही कंपनी ने निर्यात के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली छमाही में 12026 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है