राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों को प्रभावी तरीके से पालन कराने के लिए गृह विभाग जुटा है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि नए आपराधिक कानून की प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग होगी.  पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है. नये क़ानून से राजस्थान में अपराधों पर लगाम लगेगी. नए कानून पर अशोक गहलोत के बयान पर जवाब देते हुए जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि अशोक गहलोत को पहले अपनी सरकार के वक्त आपराधिक आंकड़ों पर याद करना चाहिए. कांग्रेस राज में प्रदेश में क्राइम का राज हो गया था.  महिला और दलित अत्याचार पूरे राजस्थान ने देखा था.  अब भजनलाल सरकार ने सुशासन स्थापित किया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए कानून पर सोशल मीडिया 'X' पर लिखा , IPC, CrPC एवं एविडेंस एक्ट की जगह पर 1 जुलाई से लागू हो रहे भारतीय न्याय संहिता को व्यापक रिव्यू की आवश्यकता है. इस संहिता में बनाए गए कानून देश को एक पुलिसिया राज्य (पुलिस स्टेट) बनाने जैसे हैं. इन कानूनों को नए सांसदों द्वारा बनने वाली समिति को व्यापक समीक्षा के लिए भेजकर स‌भी हितधारकों की राय ली जानी चाहिए.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं