कोटा. कनवास थाना क्षेत्र के बाछीहेड़ा ग्राम में सावनभादो सिंचाई परियोजना के धोरे को खुलासा करने गए अधिकारियों से गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में बाछीहेड़ा निवासी आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि सावन भादो सिंचाई परियोजना की कनिष्ठ अभियंता अनीता मीणा व हिंगोनिया पटवारी भवानी सिंह मीणा सावन भादो सिंचाई परियोजना के सामरिया माइनर के टेल से निकल रहे धोरे को खुलासा करने पहुंचे तो वहां आठ महिला व पुरुषों द्वारा दोनों अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया तथा धोरे को खुलासा नहीं करने दिया। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार कनवास, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग कनवास पुलिस जाप्ता लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी कनवास ने भी पुलिस को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। जिसका मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी एक भी आरोपी गिरतार नहीं हुए।