राधा कृष्ण मंदिर गीता भवन पर श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के विमान को लेकर इस्कॉन से जुड़े भक्त जन संकीर्तन करते पहुंचे ।संकीर्तन करते नगर परिषद की गली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर गीता भवन पहुंचे जहां पर भारत विकास परिषद के  सदस्यों नेपुष्प वर्षा कर माला पहनाकर स्वागत एवं अगवानी कर सामूहिक रूप से वाद्य यंत्रों के साथ संकीर्तन किया, नृत्य किया और भगवान को रिझाया इस मौके पर गीता भवन के पंडित अवधेश शर्मा द्वारा महाआरती हुई