विनेश मीर चदनानी अशोक मीरचदनानी
निवासी विज्ञान नगर निवासी
जो पिछले सात आठ महीने से जोमैटो में नौकरी करता था फूड सप्लाई करने की बीती रात 2:00 बजे कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में ऑर्डर की सप्लाई देने आ रहा था डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया घायल को कोटा एमबीएस में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान मौत हो गई