कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रुपए की कमी आई है. आज सुबह से गैस की नई दरें लागू हो गई हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं. घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति  सिलेंडर ही रहेगा. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कमी की गई है.जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ अब 1668 रुपए का आएगा. LPG डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने यह जानकारी दी है.