राठौर तेली समाज जागृति मंच ने मां कर्माबाई जयंती महोत्सव पर शहर में शोभायात्रा निकाली

केशोरायपाटन

जगह-जगह पर बनाए गए स्वागत द्वार पर पुष्पवर्षा कर स्वागत

। चामुंडा माता मंदिर परिसर से झांकी व गाजो बाजो के साथ शाम को शोभायात्रा शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्ग, बाजार में होती हुई चामुंडा माता मंदिर परिसर में संपन्न हो गई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पर बनाए गए स्वागत द्वार पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भजनों पर महिला पुरुष नृत्य करते हुए साथ चल रहे थे। शाम को आयोजित हुए समारोह में समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर ने कहा कि समाज में एकजूटता व शिक्षा से ही जागृति संभव है। समय समय पर समाज को अपनी ताकत दिखानी चाहिए। महिलाऐं को भी अपनी घर की जिम्मेदारी से समय निकालकर समाज में सेवा देनी चाहिए। बूंदी छात्रावास अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, मोहनलाल राठौर, युवा मंडल जिलाध्यक्ष नवनीत राठौर, महिला जिलाध्यक्ष ममता अजमेरा, राठौर सोशल ग्रुप जिला अध्यक्ष सोनू जाड़ला, कोटा जागृति मंच अध्यक्ष दुर्लभ बनवाल, तहसील अध्यक्ष मनीष राठौर विचार व्यक्त किए। मंच अध्यक्ष मनीष राठौर संरक्षक जगदीश राठौर, महावीर राठौर, संयोजक राजेश राठौर, उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर, मूलचंद बाथला, सीताराम राठौर, ओमप्रकाश राठौर, महेंद्र राठौर, राधेश्याम राठौर, महावीर बाथला, युवा संगठन के आकाश राठौर, शुभम राठौर, के समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया।