भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी 30 जून यानी रविवार को टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया है।

रविंद्र जडेजा लंबे समय से भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 रविंद्र जडेजा के लिए कुछ खास नहीं गुजरा। जडेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।