चित्तौड़गढ़ जिले से आई बड़ी खबर
तीन साल से पति जेल में है बंद
पिता अंबालाल ने बताया कि उनकी बेटी राधा ने उनके खिलाफ जाकर मोहन जाट (35) से लव मैरिज की थी। जिसके बाद उनके पिता नाराज थे। शादी के करीब तीन माह बाद ही डोडा तस्करी के एक मामले में मोहन जाट पकड़ा गया और जेल पहुंच गया। तब से अब तक मोहन जेल में बंद है। मोहन खेती-बाड़ी करता है। पिता ने आरोप लगाया कि राधा तब से सास मांगीबाई, ननद कालीबाई के साथ रहती है। सभी राधा को टॉर्चर करते थे। इसमें सास और ननद के अलावा रिश्तेदार मेढ़ीखेड़ा गांव के हीरालाल, नारायणलाल और शम्भूडी भी शामिल हैं।
पिता का विश्वास - नहीं कर सकती बेटी सुसाइड
पिता अंबालाल का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ी लिखी थी और मजबूत इरादों वाली थी। राधा ने ग्रेजुएशन कर रखा था। वो ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उसे टॉर्चर किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि पति जेल में रहकर भी फोन पर धमकाया करता था। जिससे दुखी होकर उसने सुसाइड किया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पिता ने पुलिस से सही जांच कर बेटी को न्याय देने की गुहार की है। राधा की शादी को सिर्फ तीन साल हुए थे इसलिए पिता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एसडीएम करेंगे।