शहर के बाल चंद पाड़ा स्थित अभय नाथ महादेव मंदिर के पास स्थित अभय नाथ कुंड में चल रहे सीढ़ियों के व कुण्ड के अन्य निर्माण और मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा कर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा लगाई जा रहे घटित क्वालिटी के पत्थरों में रेत की मात्रा अधिक और सीमेंट की मात्रा कम होने से सिजन की पहली आई बारिश में पत्थर सहित घटिया माल होने से धड़धडा कर गिर गया । बोहरा कुंड में सीढ़ियों का कार्य लीलापोती बनकर रह गया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में पूरी तरह लापरवाही व मनमानी की जा रही है। ठेकेदार कोटा का है जिसने कुंड में सीढ़ियों के निर्माण और अन्य मरम्मत कार्य का ठेका लिया है। घटिया निर्माण सामग्री लगाने से आम जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। इस

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीजन की थोड़ी सी देर आई बारिश में सीढ़ियों में लगाए गये पत्थर गिर गए। जिला प्रशासन बूंदी में चल रहे निर्माण कार्यों का सर्वे करवाऐं और घटिया क्वालिटी के निर्माण कार्य की जांच करवा कर लीलापोती करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। वैसे आज पुरातत्व विभाग के 7 उपनिदेशक कृष्ण कांता शर्मा ने जयपुर से आकर अभय नाथ कुंड के घटिया निर्माण कार्य की जांच की है जिसमें प्रथम दृष्टया अब तक अभय नाथ कुण्ड में किया गया निर्माण कार्य घटिया नजर आया। जिस पर कठोर कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं।