राजस्थान के अधिकांश हिस्से में बादल छाए हुए है। बादलों की लुकाछिपी जारी है। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। शनिवार को धौलपुर, भरतपुर में 6 इंच तक बरसात हुई। इनके अलावा बीकानेर, नागौर, चूरू में भी जमकर बारिश हुई। जयपुर में देर शाम तेज बा रिश में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में जमकर बारिश हुई है। मानसून ने राज्य के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। प्रदेश में शनिवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर समेत कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर चला। कई जगह नदी-नाले बह निकले।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं