नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC T20 विश्व कप का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में टीम इंडिया (Team India) के चाहने वालों को बड़ा गिफ्ट दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ाई गई थी, किंग कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेल स्कोर 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईसीसी T20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दुनियाभर में भारतीय टीम के चाहने वालों का सपना पूरा किया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मैच में टीम के लिए यादगार पारी खेली और मैच खत्म होने के बाद इस धुरंधर ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली ने भारत के T20 विश्व कप चैंपियन बनने के तुरंत बाद कहा, “यह मेरा भारत की तरफ से आखिरी टी20 विश्व कप था। यह टीम इंडिया के लिए मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। मैं चाहता हूं कि अब युवा आगे आएं और जिम्मेदारी संभालें।”
विराट ने आखिरी T20 मैच में खेली यादगार पारी
विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए वैसे तो कई यादगार पारी खेली है लेकिन पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए इस धुरंधर ने फाइनल मैच में मैच जिताऊ पारी खेली। 34 रन पर तीन बड़े विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही थी, विराट कोहली ने यहां से ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि रन गति को भी बनाए रखा। 59 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेल भारत को 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।