बूंदी। लाखेरी एसीसी प्लांट मे शनिवार को सेवानिवृत हुए तीन कर्मचारियों को साथी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। एसीसी प्रबंधक ने सालो से चली आ रही परम्परा को तोड़कर परिजन को निराश किया। प्रबंधक एसीसी गेट पर आकर कर्मचारी के साफा माला पहनाकर विदाई देने आता था। शनिवार को गेट पर प्रबंधक नहीं दिखने से कर्मचारी व परिजन निराश हुवे। कर्मचारी अलीम हनीफी एमवीडी विभाग, प्रहलाद सैनी पेकिंग हाउस, त्रिलोक पारेता इलेक्ट्रिक विभाग से सेवानिवृत हुए। कर्मचारियों ने प्लांट के गेट पर माला साफा पहनाकर स्वागत किया। कर्मचारी परिजन व कर्मचारी बंधु आतिशबाजी व डीजे पर नृत्य के साथ घर छोड़कर विदाई दी। इस अवसर पर कर्मचारियों के परिजन व कर्मचारी बंधु मौजूद थे।