तत्वावधानमें नये कानून 2023 के प्रावधानों की जानकारी दी ।

न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा Pocso no 2 ने भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के बारे में सभागार में बताया। जिसने एफ़ आई आर से लेके पूरी कोर्ट प्रक्रिया के बारे में बताया। , न्यायाधीश सलीम बदर Pocso no1 इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के बारे में बताया।न्यायाधीश अर्चना मिश्रा mact no 1 ने नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 के बारे में सभी को जानकारी दी।इस अवसर पर नीरजा दाधीच mact no2, सुमन गुप्ता पारिवारिक न्यायालय, डा. संजय कुमार गुप्ता sc/st court, मीनाक्षी मीनाadj no2, , ममता acjm बूंदी, सिद्धांत सक्सेना jm no 1 बूंदी, वृष्टि विज jm no 3 ,मंच का संचालन अभिभाषक परिषद बूंदी सचिव संजय कुमार जैन ने किया।चन्द्रशेखरशर्मा अध्यक्ष अभिभाषक परिषद बूंदी ने उपस्थित सभी न्यायाधीश अधिवक्ता गण का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।