अशोक गहलोत सरकार ने कुल 19 जिलों का गठन किया था। जिससे राजस्थान में जिलों की कुल संख्या 50 हो गई थी। अब इन जिलों पर काले बादल मंडरा रहे हैं। राजस्थान के नए ज़िलों पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने बड़ा जवाब। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, पिछली सरकार ने आनन-फानन में जो नए ज़िले सृजित किए हैं उसमें कई कमियां थी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कमेटी बनाई। आज एक कमेटी और बनाई है जो हमें रिपोर्ट सौंपेगी। हम जनप्रतिनिधियों को बात सुनेंगे और मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। पूर्व आईएएस ललित.के.पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के पुनर्गठन के संबंध में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए नवीन जिले सृजित किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था। हाल ही में इस सन्दर्भ में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति का गठन भी किया गया है। नवगठित कमेटी मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।