राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संस्थान, जिला कोटा की साधारण सभा  की आवश्यक  बैठक का आयोजन गोविंद सिंह बारहठ, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया ।  बैठक में सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मचारियों को आरजीएचएस, 1 अप्रैल, 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को ओपीएस की सुविधा, पेंशनर्स से कम्यूटेशन की राशि की कटौती केवल 10 वर्ष 8 माह तक किए जाने तथा 30 जून को सेवानिवृत होने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को 1 जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि  व समस्त आर्थिक लाभ हेतु इसकी गणना किए जाने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार के  बजट 2024- 25 में संगठन की ओर से उक्त प्रस्ताव पूर्व में ही माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बजट के लिए चाहे गए सुझावो  में से 66% से अधिक सुझाव केवल कर्मचारियों की मांगों से ही संबंधित है । कुल प्राप्त 1,76,000 सुझावों में से कर्मचारी संगठनों द्वारा विभिन्न सेवा संबंधी लगभग  1,11,000 के  सुझाव राज्य सरकार को अब तक प्राप्त हो चुके हैं जिनपर मंथन जारी है। महासचिव के.के.शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि विगत कई वर्ष पूर्व सेवानिवृत कर्मियों को पुलिस कैंटीन की सदस्यता दिलाए जाने के संबंध में शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी। बैठक में इस माह के अंत में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर राज्य सेवा से निवृत होने वाले जिला कोटा शहर के 6, जिला कोटा ग्रामीण के 2 एवं द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा के 5 कुल 13 कार्मिकों का भी संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संभागीय मीडिया प्रभारी ललिता लोधा,  जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाड़ा, सलाहकार अतहर खान, संगठन मंत्री सूरजभान सिंह, प्रचार मंत्री रामदयाल नागर, संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री बुद्ध राज सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, जलालुद्दीन, सूर्य नारायण सिंह,  तथा अन्य कई सदस्यगण भी उपस्थित रहे।