भीतरिया कुंड पर कोटा सम्भाग बस ऑपरेटर ऐशोसियसन की बैठक आयोजित हुई। जिसमे मुख्य अतिथि सत्य नारायण साहू प्रदेश अध्यक्ष बस ऑपरेटर राजस्थान रहे। अध्यक्षता नौशीन खान ने की तथा मीटिंग में चंद्र प्रकाश मित्तल, शकील मिर्जा, परवेज खान संजय राठोर सहीत दर्जनों बस ऑपरेटर लगभग 50 बस ऑपरेटर शामिल हुए।

बस ऑपरेटर ऐशोसीयशन कोटा सम्भाग नोशिन खान ने बताया कि बैठक में आठ मार्ग नए खुला ने का निर्णय लिया और सरकार द्वारा 23 सुत्रीय मांग पत्र में से 17 मांगे मानी जिसके आदेश की कापी समय रहते हुए नही देते है तो आगे चक्का जाम किया जा ने की सहमती बनी।