एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा की जानिब से चिल्ड्रन टी टी कालेज, दादाबाड़ी में निशुल्क विशाल जॉब ड्राइव (रोज़गार मेला) का आयोजन किया गया। इसके साथ ही केरियर गाइडेंस और काउन्सलिंग का कार्यक्रम भी रखा गया। चिल्ड्रन स्कूल ग्रुप के संस्थापक जनाब मोहम्मद शफी खान साहब ने रोज़गार मेला का रिबन काट कर शुभारंभ किया।

      ए एम पी कोटा के चेप्टर हेड क़मरूज़्ज़मा ख़ान के अनुसार रोज़गार मेला में आोई टी क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंस ,होस्पिटिलिटी, मेन्युफेक्चरिंग और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 12 कम्पनियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं । जिनमें में रीफा इंजीनियर्स,एक्सिस बैंक, ए यू स्माल बैंक , स्वास्तिक ट्रेडर्स , इनवोय कंस्ट्रक्शन, जी4 सिक्योरिटी सर्विसेज, सोडेक्सो इंटीग्रेटेड फेसेलिटीज एण्ड मेनेजमेंट कं, एस आर एजूकेशन एंड रिक्रूटमेंट, विकल्प टाइम्स, अलबयान ग्रुप, केलीबर, श्री श्याम कन्सल्टेन्सी , यूनाइटेड लिफ्टस आदि मुख्य रूप से शामिल थीं ।

    रोज़गार मेले में 400 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना इंटरव्यू दिया।

    रोज़गार मेला के आयोजन में इंजीनियर सिराज अहमद अंसारी क्लस्टर हेड ए एम पी , इस्लाम खान सी ए, इंजीनियर सैयद सलामत अली,हसन ज़ुबेर, रिज़वानुद्दीन अंसारी, इरफान, इक़बाल, सद्दाम, शेर खान , मोह तौफीक फैज़ान, ज़हूर अहमद, अनवार अहमद, हकीम बख्श, सलीम अब्बासी, डॉ नईम फलाही, रोहित दाधीच, भरत उपाध्याय, विनीत वाजपेई,एम के सोनी ने सहयोग प्रदान किया ।