बोटॉक्स का नाम आजकल आपने सोशल मीडिया पर काफी सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि असल में Botox एक प्रकार का टॉक्सिन है। यह कैसे काम करता है इसके क्या साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Botox) हैं और इसका किन-किन परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल (Uses of Botox) किया जाता है। आइए डॉक्टर से जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।
बोटॉक्स का नाम आपने कई बार स्किन एस्थेटिक्स के लिए सुना होगा और इससे आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि लोग इसका इस्तेमाल एजिंग के लक्षण, जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स आदि को कम करने के लिए करवाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बोटॉक्स का इस्तेमाल और भी कई परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
हालांकि, इससे पहले यह जानना जरूरी है कि बोटॉक्स (What is Botox) होता क्या है और यह काम कैसे करता है। इसलिए इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमने डॉ. राधिका रहेजा ( रेडिकल स्किन एंड हेयर क्लीनिक, फरीदाबाद के डर्माटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन) से बात की। आइए जानते हैं इस बारे में उन्होंने क्या बताया।