29 जून, शनिवार का दिन, भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने आने को तैयार हैं. एक तरफ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा होगा, दूसरी ओर टीम इंडिया पिछले 11 साल से कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती है. दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका है, लेकिन अंत में कोई एक ही ट्रॉफी उठा पाएगा. यह फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां फाइनल मैच के समय बारिश की संभावना जताई जा रही है. तो चलिए जानते हैं अगर फाइनल मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाता है तो ऐसे में कौन चैंपियन बनेगा? वेस्टइंडीज के समयानुसार यह फाइनल मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक बारबाडोस के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं और आंधी भी संभव है. वहीं 51 प्रतिशत बारिश का भी अनुमान है. ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है, लेकिन दोपहर में फिर से तेज बारिश और आंधी का अनुमान है, जिससे मैच के रद्द होने की उम्मीद भी बनी हुई है. हालांकि वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था, लेकिन फाइनल मैच यदि 29 जून को बारिश या तूफान के कारण नहीं हो पाता है तो 30 जून को मैच को जारी रखा जाएगा. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि 29 जून को मैच देरी से शुरू होने की स्थिति में 190 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है. रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब मैच ऑफिशियल्स बेबस हो जाएंगे. ICC नियम कहते हैं कि यदि शेड्यूल के दिन मैच को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. यदि चेज़ करने वाली टीम 10 ओवर पूरे नहीं खेल पाती है तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं अगर रिजर्व डे के दिन भी खराब मौसम के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है. ऐसी परिस्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.