राज्य सरकार के दिशानिर्देश अनुसार बूंदी जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम शनिवार को शगुन मैरिज गार्डन नैनवां रोड़ में आयोजित हुआ।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न जिलों के नव नियुक्ति के पात्रों से वी सी के माध्यम से संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा गोदारा, जिला रोजगार अधिकारी कमलेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, सीएमएचओ ओपी सामर सहित अधिकारीगण भी मौजूद रहें।
कार्यक्रम में 248 सभी नवनियुक्त हुए अभ्यार्थियों को वेलकम किट भी प्रदान किये गए ।