कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला के पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं एवं बिरला समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। लगातार बूंदी जिले के भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि ओम बिरला को बधाई देने दिल्ली पहुंच रहे हैं। शनिवार को पूर्व विधायक अशोक डोगरा एवं तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने दिल्ली पहुंच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके स्वर्णिम कार्यकाल की मंगल कामना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां पूर्व विधायक अशोक डोगरा व प्रधान राजेश रायपुरिया से स्थानीय संगठनात्मक हालातो की जानकारी ली।