सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की विशेष किश्त जारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उनका अगला कार्यक्रम टोंक जिले में होना है, जहां सीएम 65 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर शुक्रवार शाम टोंक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा बयान दिया. पायलट का गढ़ कहे जाने वाले टोंक में सीएम के इस कार्यक्रम को आगामी चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि देवली-उनियार सीट से कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा अब टोंक से सांसद बन गए हैं. अब इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. मंत्री नागर ने कहा कि पायलट के गढ़ में इस कार्यक्रम को रखे जाने के कोई भी राजनैतिक मायने नही है. लेकिन देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा के सांसद निर्वाचित होने के बाद वहां उपचुनाव होने हैं ऐसे में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीएम का यह दौरा भाजपा के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है. प्रदेश में बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार भजनलाल सरकार पर सवाल खड़ा कर रह हैं. इसी से जुड़े एक सवाल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा हम कांग्रेस के शासन के कुप्रबंधन को भुगतने के बावजूद सारी व्यवस्थाएं बनाए हुए हैं. मंत्री नागर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक नौटंकी करने में लगी हुई है. मंत्री नागर ने कहा कि वे डोटासरा को बिजली पानी के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देते हैं,अगर उनमें हिम्मत है तो वे हम से खुली बहस करें हम पूरी तरह से तैयार हैं.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं