हेमंत सोरेन ने जेल से निकल कर कहा कि एक मनगढंत कहानी बना कर जेल में पांच महीने तक रखा गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में जो लोग भी इस सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं, उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है.
सोरेन ने जेल से निकलते ही जेएमएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "जो किया जा रहा है, वो भी पूरे देश में किसी से छिपा नहीं है. एक मनगढंत कहानी बना कर मुझे पांच महीने तक जेल में रखा गया. इसी प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं पत्रकार बंद हैं, कहीं सरकार के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले लोग बंद हैं, आवाज़ को कुचला जा रहा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं. कई मंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है."
"न्याय की प्रक्रिया इतनी लंबी हो रही है कि दिन-महीने नहीं सालों लग रहे हैं. जो लोग शिद्दत के साथ देश समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं उनके काम में बाधा डाली जा रही है."