यह है बूंदी की जनता। खोजा गेट पर कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल सहित युवक गिरा था और शुक्रवार को खुद कार चलाना सीखाने वाला चालक कार सहित निर्माणाधीन नाले में गिर गया, वहीं एक बोलेरो चालक भी यहां अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह बोलेरो भी नाले में उतर गई।

आमजन से अनुरोध हैं की बारिश के मौसम में जब पानी आए तो खोजा गेट व लंका गेट रोड का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि यहां अभी कार्य चल रहा है, जगह जगह खड़े हो रहे हैं।