CMF Phone 1 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इसे भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसके डिस्प्ले और प्रोसेसर की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G चिपसेट दिया जाएगा। फोन की कीमत 20000 रुपये से ही कम रहने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। यह नथिंग सब-ब्रैंड का पहला फोन है। CMF फोन 1 के साथ-साथ बड्स प्रो 2 और वॉच प्रो 2 भी उसी दिन लॉन्च किए जाएंगे।

लॉन्च से पहले CMF धीरे-धीरे फोन 1 को लेकर जानकारी दे रहा है। अब आधिकारिक तौर पर CMF Phone 1 के चिपसेट और डिस्प्ले की जानकारी की पुष्टि की गई है।

CMF Phone 1 चिपसेट, डिस्प्ले कन्फर्म

CMF Phone 1 नए MediaTek Dimensity 7300 5G SoC द्वारा संचालित होगा। यह TMSC की 4nm प्रोसेस पर काम करता है। सीएमएफ का कहना है कि Dimensity 7300 5G चिपसेट Phone 1 को इस सेगमेंट में सबसे फास्ट और पावरफुल स्मार्टफोन में से एक बनाता है।