शहर के बाल चंद पाड़ा स्थित अभय नाथ महादेव मंदिर के पास बोहरा कुंड में चल रहे सीड़ियो के निर्माण और मरम्मत और कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा लगाई जा रहे इन पत्थरों मे रेत की मात्रा ज्यादा और सीमेंट की मात्रा कम होने से रात आई बारिश में पत्थर सहित घटिया माल धड़कने से गिर गया । बोहरा कुंड मेंसीडीओ का कार्य लीलापोती बनकर रह गया है। ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। कोटा के ठेकेदार द्वारा कुंड में सीडीओ के निर्माण और मरम्मत कार्य का ठेका लिया है। आम जनता केपैसों का दुरुपयोग हो रहा है। थोड़ी सी देर आई बारिश में सीडीओमें लगाए पत्थर गिर गए। जिला प्रशासन बूंदी में चल रहे निर्माण कार्यों का सर्वे करें और उच्च क्वालिटी के कार्य की जांच करें। और लीलापोती करनेवाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करें।
शहर के बाल चंद पाड़ा स्थित बोहरा कुंड में सीड़ियो के मरम्मत के नाम पर हो रहा है ठेकेदार द्वारा लीपापोती का कार्य।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_b6e01df64f3bd22f958e14744fde5ca9.jpg)