लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर हमले से जुड़ी घटना पर चिंता जताई है. ओम बिरला ने ओवैसी से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार, घटना हाई सिक्योरिटी जोन के सामने होने और दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास होने के कारण स्पीकर ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तलब किया है. बता दें कि ओवैसी को संदेह है कि कट्टरपंथी दक्षिणपंथ से जुड़ा एक संगठित गिरोह इस मामले में सक्रिय है, जो उन्हें लगातार धमका रहा है.