हिण्डोली उपखंड क्षेत्र की खेरखट्टा ग्रामपंचायत के मरडिया गांव मे दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान आकाशिय बिजली गिरने से पशुपालक छीतर लाल की करीब एक दर्जन बकरियो की मौत हो गई, अचानक हुई घटना से पशुपालक पर आर्थिक रूप से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा वही सूचना पर ग्रामविकास अधिकारी बाबूलाल बैरवा भी मौके पर पहुँचे और आवश्यक जानकारी जुटाई