कोटा. अभी बारिश के पहले दिन ही डकनिया स्टेशन मे बनी पार्किंग पानी से लबालब हो गईं। जिसके चलते सेकड़ो अपडाउनर्स के वाहन पानी मे डूबे वाहनों के इंजनों मे पानी बरने से कई वाहन हुए खराब ठेका कर्मचारी बोले हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं वाहन स्टार्ट नहीं होने से लोगों को ऑफिस जाने मे देरी हुई, जबकि पार्किंग ठेकेदार को केवल पार्किंग चार्ज से है। मतलब रोज आने जाने वालों ने बताया की यंहा गाड़ी ख़डी करते है की वाहन सुरक्षित रहे लेकिन इनकी लापरवाही से सकड़ो गाड़िया खराब हो गईं लेकिन ये जिमेदारी लेने को तैयार नहीं।