गोपाल लाल मंदिर पर श्री जगन्नाथ स्वामी का प्रचार रथ शंखनाद, झालरों की झंकार के साथ पहुंचा इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की 13 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बूंदी शहर में निकलेगी, रथ यात्रा के प्रचार अभियान की श्रृंखला में श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा जी के विमान को लेकर भक्तजनों व काफी संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर, उनकी आरती उतार कर, पुष्प वर्षा कर एवं भगवान को माल्यार्पण कर किया