कोटा. सांगोद पंचायत समिति सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के डीबीटी कार्यक्रम के सीधा प्रसारण लाभार्थियों ने देखकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली है। अतिरिक्त विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले में आयोजित प्रदेशस्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन डीबीटी लाइव सेमिनार आयोजित कर पेंशनधारकों को 15 प्रतिशत बढ़ी हुई पेंशन की सौगात दी है। उक्त कार्यक्रम सांगोद व कनवास उपखण्ड की ग्राम पंचायतों में लाइव दिखाया गया तथा ग्रामसभाओं के माध्यम से भी ग्रामीणों को भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून की जानकारी दी। इसी क्रम में कमोलर की ग्रामसभा के दौरान सहायक थानाधिकारी पुरुषोत्तम मीणां ने बीएनएसएस कानून के बारे में बताया। लाइव प्रसारण के अवसर पर तहसीलदार कृष्णकुमार राजावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी राधाकिशन वर्मा, वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक, चिकित्सा अधिकारी अभिषेक शर्मा, छात्रावास अधीक्षक कुलदीपसिंह गडासिया, एसडीएम निजी सहायक आकाश नागर व सुरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।