कोटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच से मोबाइल चोरी के एक मामले में जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि विगत 5 मार्च को फरियादी विजय सिंह, रामजीपुरा खाचरियावास सीकर निवासी ने जयपुर जीआरपी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे बताया कि 3 फरवरी को वह बैंगलोर से जयपुर के लिए ट्रेन नंबर 12975 के कोच नंबर B6 में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर उनका मोबाइल चोरी हो गया था।
जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेश कुमार को सौंपी थी। मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर गुरुवार को आरोपी सद्दाम हुसैन निवासी रेलवे अस्पताल और पठान शाह बाबा की दरगाह के पास तुल्लापुरा कोटा को गिरफ्तार किया।