डांग जिले के सुबिर तलूका में सुबीर के हेलीपैड पर किया मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल का स्वागत

राजेश भाई पंवार (डांग)

डांग जिला कलेक्टर श्री महेश पटेल, जिला विकास अधिकारी श्री राज सुथार सहित डांग विधायक एवं गुजरात विधानसभा के उपप्रमुख श्री विजयभाई पटेल एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती निर्मलाबेन गेन के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल विद्यालय प्रवेश उत्सव में पहुंचे गुजरात के डांग जिले के सीमावर्ती गांव बिलिअंबा में आयोजित सुबीर हेलीपैड पर अधिकारियों, पदाधिकारियों ने स्वागत किया।  

 इस अवसर पर सुबीर तालुका पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रविनाबेन गावित, भाजपा संगठन प्रभारी श्री राजेश देसाई, महासचिव श्री हरिराम सावंत, प्रदेश आदिजाति मोर्चा अध्यक्ष श्री सुभाष गेन, कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।