राजकीय महाविद्यालय बूंदी में चित्रकला विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 जुलाई से
बून्दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी में बी.ए तृतीय वर्ष के नियमित, विद्यार्थियों की चित्रकला प्रायोगिक परीक्षाएं 4 व 5 जुलाई को होंगी। प्राचार्य ने बताया कि बी.ए तृतीय वर्ष चित्रकला के नियमित, विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 व 5 जुलाई के प्रातः 07ः00 बजे से 12ः00 बजे तक चित्रकला विभाग में सम्पन्न होगी। सत्रीय कार्य की फाईल 28 व 29 जून को प्रातः 09ः00 से 11ः00 बजे तक विभाग में जमा करवाया जाना जरूरी है। फाइल जमा नहीं करवाने की स्थिति में विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रहेगा।
राजकीय महाविद्यालय बूंदी में चित्रकला विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 जुलाई से
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_bc88458b2b1c096583d959782c4efda4.webp)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)