स्थान विद्युत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर विद्युत निगमों में ओपीएस लागू होने के 9 माह बाद भी 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर आवंटित नहीं किए जाने एवं सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ कटौती शुरू नहीं होने के कारण आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय नयापुरा, कोटा में सांकेतिक प्रदर्शन कर श्रीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार के नाम अधीक्षण अभियंता कोटा वृत को ज्ञापन देकर वार्ता की गई। इस संबंध में आज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान के सभी वृत मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री कपिल मालव ने बताया कि पूर्व में भी कड़े संघर्ष के बाद विद्युत निगम के कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति ही ओपीएस का लाभ देने की घोषणा राज्य सरकार के द्वारा कर दी गई थी इसके उपरांत भी आज तक 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को जीपीएफ खाता आवंटित न करने से सभी बिजली कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मंत्रालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष धनराज गौड़ ने बताया की ओपीएस लागू होने के 9 माह बाद भी कर्मचारियों के जीपीएफ खाता आवंटित ना करना गंभीर विषय हे इस समस्या का उचित समाधान अविलंब न करने की स्थिति में संघर्ष समिति द्वारा आगामी रणनीति तय कर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री चेतन गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष भरतराम सैनी, अध्यक्ष हरिसिंह रावत, महामंत्री रविन्द्र मालव, मंत्रालय कर्मचारी संघ महामंत्री दीपराज दुबे, मनीष श्रीवास्तव सहित कोटा वृत के सभी उपखंडों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।