राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति कोटा थर्मल इकाई ने 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन लागू करने के लिए कोटा थर्मल मुख्य अभियंता कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन करके अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा विभाग) राजस्थान सरकार के नाम थर्मल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS/GPF) लागू की जा चुकी है किन्तु अभी तक सिर्फ पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों को ही GPF खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की गई है साथ ही 1 अप्रैल 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी GPF खाता संख्या आवंटित किए जा चुके है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कर्मचारी संगठनों द्वारा विद्युत प्रशासन से बार-बार मौखिक और लिखित अनुरोध के बाद भी सेवारत कर्मचारियों की CPF कटौती अभी तक बन्द नहीं की गई है और ना ही GPF खाता संख्या आवंटित किये गये हैं, जिससे बिजली कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। जयपुर मुख्यालय पर विगत 21 जून 2024 को राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत भवन में प्रसारण निगम के मुख्य लेखा नियंत्रक एवं मुख्य लेखाधिकारी (पी. एण्ड एफ.) से इस विषय पर विस्तृत वार्ता की। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि कानूनी रूप से पांचों विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना लागू की जा चुकी है लेकिन अभी 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों की CPF कटौती बन्द करने एवं GPF खाता संख्या आवंटित करने का प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर संयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय अनुसार 27 जून को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटा थर्मल संयुक्त संघर्ष समिति ने भारी संख्या में मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता वाई० एस० कटियार एवं संयुक्त निदेशक कार्मिक हेमन्त मदान को ज्ञापन सौंपा। प्रर्दशन में कोटा थर्मल के तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रमुख श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ, थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक)कोटा तथा इंजीनियर्स के प्रमुख संगठन पियर्स व टियर्स ने हिस्सा लिया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं