गेण्डोली में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर कांटे व पत्थर डालकर जाम लगा दिया जिससे बून्दी लाखेरी मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पाकर गेण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर एवं शीघ्र समाधान का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से अवरोधक हटाकर जाम खोला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती एवं बार बार ट्रिपिंग होने से परेशान है, कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई थी, तो सुनवाई नहीं होते देख गुरूवार ग्रामीण सड़क पर आ गए, इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर डटी रही। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। 11 केवी की बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पाता है, जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहें हैं, और यह समस्या बारिश में बढ़ जाती है। बारिश के दिनों में तो बिजली की समस्या गंभीर हो जाती है और कई बार बिजली बाधित हो जाती है। लाइट नहीं आने से बच्चे, वृद्ध गर्मी में परेशान होते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए। बून्दी लाखेरी मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा।