गाजियाबाद। एनएच-9 के चौड़ीकरण के वक्त एनएचएआई ने हाईवे किनारे दोनों तरफ बने नाले को तोड़ दिया था। हाईवे के दोनों तरफ नाले का निर्माण कार्य करने के लिए नगर निगम द्वारा एनएचएआई को कई बार पत्र भेजे गए लेकिन अब तक नाले का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, यही वजह रही कि गुरुवार को हुई वर्षा के दौरान सुबह हाईवे पर जलभराव हो गया।जल निकासी न होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच मिनट का सफर तय करने में लोगों को डेढ़ से दो घंटे तक लगे, जिससे उनके वाहनों का ईंधन अधिक खर्च हुआ और समय की बर्बादी भी हुई।

वि नगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक फीट से अधिक भरा पानी

कविनगर में पांडव नगर के पास एनएच-9 से कविनगर की ओर जाने वाली सड़क के दूसरी तरफ एक फीट से अधिक पानी भर गया है। ऐसे में वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां जल निकासी न होने की वजह एनएच-9 का चौड़ीकरण करने के दौरान तोड़े गए नाले को दोबारा नहीं बनवाया जाना है। विजयनगर में बागू और तिगरी गोल चक्कर के पास भी जलभराव की समस्या हुई। यहां सुबह डेढ़ से दो किलोमीटर तक जाम लग गया।नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण न होने की समस्या को कई बार उठाया तो नगर निगम द्वारा यहां जल निकासी न होने की वजह एनएचएआई द्वारा तोड़े गए नाले का निर्माण कार्य न होना बताया है।