Aनशा निषेध दिवस पर दिनांक 26जून बुधवार को रात्रि में जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड बूंदी में मोदी डेयरी के पास वाले पार्क में स्थित भोलेनाथ के मंदिर परिसर में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन हुआ।  गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के तत्वाधान में आयोजित इस दीप यज्ञ में51 दीपक जलाकर स्नेह सद्भाव बढ़ाने तथा सद्बुद्धि हेतु गायत्री महामंत्र से तथा राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र की भावनात्मक आहुतियां दी गई। प्रज्ञा गीत व गुरु महिमा लोकेश नारायण शर्मा ने प्रस्तुत की। वरिष्ठ परिजन रोडूलाल वर्मा ने नशा निषेध दिवस पर दीप यज्ञ की पूर्णाहुति में दक्षिणा स्वरूप एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प दिलाया