दो दिवसीय जिला शोध कार्यशाला का हुआ समापन
बून्दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के आईएफआईसी प्रभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रभाग स्तरीय शोध, डर्फ स्तरीय शोध व जिला स्तरीय कार्यशालाओं का समापन मंगलवार को हुआ। डाईट प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने मां शारदा के दीप प्रज्वन करके कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रार्थना सत्र की शुरुआत शिक्षक किशनलाल कहार ने मां शारदा की सामूहिक वन्दना करवाकर की। कार्यशाला के संयुक्त सत्र में शोध प्रभागाध्यक्ष जयप्रकाश त्रिपाठी ने शोध विशेषज्ञों जुगराज सिंह सोलंकी, जिला शोध सामान (ग्रहट) गरी नारायण बैरागी, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. संपूर्णानंद सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ पृथ्वीसिंह राजावत, महेंद्र गौड़, जोधराज गुर्जर व डॉ. प्रियंका जैन को विभिन्न शोधों का प्रमुख बनाकर छः प्रभाग शोध, दो जिला स्तरीय शोध तथा बीस क्रियात्मक अनुसंधान व पांच केस स्टडी पर शोधकार्यों का दायित्व सौंपा। सभी शोध प्रमुख 29 शोधों को शोधार्थियों के माध्यम से जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों से विषयवस्तु संकलित कर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बून्दी द्वारा प्रकाशित पुस्तक हाड़ी रानी गामक में शिक्षक किशनलाल कहार का लेख प्रकाशित होने के उपलक्ष में एक प्रति शिक्षक कवि कहार को मंचासीन अतिथियों द्वारा दी गई। विभिन्न प्रकार के शोध कार्यों हेतु डर्फ में अंकित गौतम, भुवनेश गौतम, कार्तिक पंचोली, आशा शर्मा, मंजू दाधीच, अनिता धाबाई, अलका दाधीच, पार्थ जोशी सहित 21 शोधार्थी, प्रभाग स्तरीय शोध में मुकेश कुमार मेघवाल, धनंजय गौतम, डॉ. सन्नी सुवालका, शोभना सी. एसटी तिवारी, अविरल सोनी, देवीसिंह राणावत, जुगराज योगी, सुमित विजयवर्गीय सहित 15 शोधार्थी, जिला स्तरीय शोध में महावीर प्रसाद कहार, चौथमल शर्मा, आरती गोस्वामी, पपेंद्र सिंह, जगदीप गौड़, हिमांशु गौतम, शाहिद हुसैन, सतीश कुमार शर्मा सहित जिलेभर के शोधार्थी उपस्थित रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं