श्री सांवरिया बिहारी राठौर तेलियांन पंचायत मंदिर पर श्री जगन्नाथ रथ यात्रा प्रचार विमान पहुंचा जहाँ समाज बंधुओं ने जगन्नाथ, बलराम व बहन सुभद्रा को तिलक, अक्षत, लच्छा व माला अर्पण कर स्वागत किया एवं अगवानी की इस्कॉन बूंदी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक में बताया की 13 जुलाई शनिवार को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के प्रचार अभियान के तहत नागदी बाजार स्थित श्री सांवरिया बिहारी राठौर तेलियांन पंचायत मंदिर पर श्री जगन्नाथ स्वामी के प्रचार रथ को लेकर इस्कॉन बूंदी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के उप संयोजक व बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु, दिलीप शर्मा, कार्तिक वैष्णव, रितेश अग्रवाल एवं समिति के सहसंयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक लेकर पहुंचे जहां पर राठौर तेलियांन पंचायत की महिलाओं एवं पुरुषों ने विमान की अगवानी की तथा समिति के सदस्यों को तिलक, अक्षत, लच्छा बांधकर माल्यार्पण किया तथा पुजारी पंडित राम शर्मा ने भगवान के विमान की आरती उतारी, काफी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने संकीर्तन किया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आय।