जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम वरदान साबित हुआ है । इस स्वास्थ्य कल्याणकारी कार्यक्रम मे शहर बूँदी बाहरली रेगर मुहल्ले की 3 वर्षीय सुरभि की कैशलेस हार्ट सर्जरी हुईं। 

  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बूँदी की 3 वर्षीय सुरभि , जो कि जन्मजात दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित थी, का निशुल्क आॅपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत भारत विकास परिषद् हॉस्पिटल कोटा में किया गया। सुरभि के पिता पुताई का कार्य करते है परिवार ने सुरभि की दिल की बिमारी को भाग्य का लेखा मानकर स्वीकार कर लिया था। सुरभि के पिता ने सुरभि के बीमार होने पर कोटा के निजी चिकित्साल्य मे दिखाया तो उन्हे 1 से 2 लाख का खर्चा बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ पी सामर के प्रयासो से नन्ही सुरभि का सफल आॅपरेशन कोटा के निजी अस्पताल मे हुआ डॉ सौरभ शर्मा कार्डियक सर्जन ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया! सुरभि का आॅपरेशन सफल रहा परिजनो ने आॅपरेशन एवं विभाग के सहयोग पर संतोष जाहिर करते हुए सभी को साधुवाद दिया और आभार व्यक्त किया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के माध्यम से सुरभि को एक नया जीवन मिला है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बून्दी के सकारात्मक प्रयासो से सुरभि को ह्दय रोग से मुक्ति मिली। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैशलेस उपचार होकर जन्मजात बीमारी से निजात पाकर सुरभि स्वस्थ हो चुकी है। सुरभि को सीएमएचओ डाॅ0 ओ पी सामर, आरसीएचओ डाॅ0 सतीश सक्सेना और अतिरिक्त नोडल अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने सुस्वास्थ्य की मंगलकामना दी। सुरभि की हैल्थ स्क्रीनिंग आंगनवाड़ी केंद्र में किए गए हैल्थ सर्वे के दौरान आरबीए सके टीम ने की थी। हैल्थ स्क्रीनिंग के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिए सुरभि के जन्मजात दिल का छेद होने की बीमारी के बारे में उसके बीमार होने पर पता चला और सुरभि का योजना के तहत कैशलेस हार्ट सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। और कोटा मे निःशुल्कं ईलाज करवाया गया। सीएमएचओ डॉ सामर ने कहा की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिले की आरबी एसके टीम द्वारा हेल्थ स्क्रीनिग कर चिन्हित बच्चों को योजना का लाभ दिलाया जायेगा!