नमाना क्षेत्र भर में बिजली कटौती लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।

 दिन में दिनभर काम कर के घर आते हैं तो आराम करने के लिए पंखा चलते हैं तो बिजली गुल मिलती है। पिछले 16 17 घंटे से बिजली गुल हो रही है, लोगों को उमस व गर्मी से काफी परेशानियां हो रही है ।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से बात करते हैं तो आगे से बिजली कटौती हो रही है यही जवाब सुनने को मिलता है।