राजस्थान में कुछ जगहों पर अफसरशाही हावी है और बीजेपी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे पा रही है. पूर्ववर्ती कांग्रेस राज के समय से बैठे अफसरों ने बपौती जमा रखी है. ऐसा लग रहा है जैसे शासन हमारी सरकारी नहीं वह अधिकारी चला रहे हों. यह बयान ब्यावर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने गुरुवार को दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत गरमाना तय माना जा रहा है. बीजेपी विधायक रावत ने बताया कि, 'कई जगह कांग्रेस राज के समय से लगे हुए अफसर परिवादियों की जायज फरियाद भी नहीं सुन रहे हैं. लेकिन अब यह और नहीं चलेगा. यह पूरा मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि इन अफसरों पर सख्त कार्रवाई हो सके. राजस्थान में हम अब अफसरशाही हावी नहीं होने देंगे. जनता ने हमें फिर से जीताकर ब्यावर से विधानसभा भेजा है. जनता के समर्थन और उनकी समस्या को सम्मान देना चाहिए. जन प्रतिनिधियों की सरकार में सुनकर तुरंत उस पर निर्णय होना चाहिए. जनता ही सर्वोपरि है.'