कोटा। कोटा सहित मंडल के स्टेशनों एवं खण्ड पर नियमित रूप से डीआरएम द्वारा निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया जाता हैं। इसी क्रम में 25 जून को डीआरएम मनीष तिवारी ने कोटा स्टेशन पर प्रदत्त पेय जल, स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म की साफ-सफाई, लिफ्ट/एक्सीलेटर, पार्सल सुविधा तथा अन्य सभी यात्री सुविधाओं का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक को स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12401कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस में जनरल कोच, स्लीपर कोच , एसी कोच में जाकर यात्री सुविधाओं की जाँच की साथ ही जनरेटर कार में संरक्षा प्रणाली तथा पेंट्रीकार का निरीक्षण किया। कोचों में निरीक्षण दौरान यात्रियों से रेलवे सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीना, स्टेशन निर्देशक पी एल मीना अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।