भीलवाड़ा। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने हरनी गांव में जमीन बेचकर एक मकान के लॉकर में रखे 90 लाख रुपये की चोरी के हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है। ये चोरी की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मकान मालिक दादा की रिश्ते में लगने वाली पोती ने ही अंजाम दिया था।
चोरी के रुपयों मेसे उसने पहले खाटू श्याम मंदिर में एक लाख रुपये भेंट चढ़ाये, फिर डेढ़ लाख रुपये में सेकेंड हेंड कार खरीदी और कुल्लू मनाली का सैर सपाटा कर आई। अब पुलिस ने पोती सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी गए 82 लाख रुपये और कार बरामद की है।
एएसआई ओमप्रकाश गोरा की अगुवाई में जब पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो कॉल डिटेल और गहन पूछताछ के आधार पर प्रार्थी बकसू जाट के पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की पोती पूजा चौधरी संदिग्ध लगी। इसपर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए और गहन अनुसंधान किया तो पोती पूजा चौधरी के साथ भीलवाड़ा के सुरेश जाट और नारायण जाट चोरी में शामिल पाए गए।
इनलोगों ने चोरी के रुपये हंसराज जाट के घर छुपाए थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन तीनों ने चोरी की बात स्वीकार ली। पुछताछ में बताया कि चोरी के 90 लाख रुपये में से एक लाख रूपये उन्होंने खाटू श्याम मंदिर में चढ़ा दिए, फिर डेढ़ लाख रुपये में पुरानी कार खरीद कर मनाली घूमने चले गए।
ऐसे किया लॉकर साफ
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बकसू जाट के पड़ोस में ही उसके रिश्ते की पोती पूजा चौधरी रहती थी, उसे पता था कि इन्होंने अभी हाल ही में जमीन बेचकर 90 लाख रुपये अपने लॉकर में रखे हैं। पूजा ने रात को सोती हुई उसकी दादी के तकिये के नीचे से लॉकर की चाबी निकाल कर सारे रुपये अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चुरा लिए।