रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए सांगोद नगर पालिका के फायरमैन को एसीबी न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने घूसखोर फायरमैन देवेंद्र को जेल भेजने के आदेश दिए। एडिशनल एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो कोटा,विजय स्वर्णकार ने बताया कि न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए है।मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही अन्य लोगों की भूमिका के बारे में स्थिति साफ हो सकेगी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ये था मामला
परिवादी ने नगर पालिका सांगोद में हुए कार्य के दौरान एलईडी वॉल लगाने का काम किया था। जिसका 18 हजार का भुगतान बकाया था। बिल पास करने की एवज में नगर पालिका का फायरमैन देवेंद्र परिवादी से 5 हजार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। 4 हजार में सहमति बनी।परिवादी ने रिश्वत मांगने की शिकायत कोटा एसीबी चौकी में की। एसीबी की शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को सांगोद में ट्रेप की कार्रवाई की।परिवादी ने नगर पालिका में जाकर फायरमैन को 4 हजार रिश्वत की रकम दी। टीम ने फायरमैन को पकड़ लिया। फायरमैन ने लेखाशाखा रूम में बैठकर रिश्वत ली थी। फायरमैन के पास पहले लेखाशाखा का काम था।